Advertisement
Basmati Rice Export: Modi सरकार का बड़ा फैसला, राइस एक्सपोर्टर्स ने किया धन्यवाद ! | Punjab | BJP
केंद्र सरकार ने नॉन बासमती व्हाइट राइस (सफेद चावल) से मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (न्यूनतम निर्यात मूल्य) को खत्म करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही उसना चावल (पारब्वाएल्ड राइस) पर लगने वाली 10 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी को भी खत्म करने का फैसला लिया गया है। ये फैसले हाई लेवल मिनिस्टीरियल पैनल की बैठक में लिए गए। इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत से होने वाले चावल के निर्यात में और तेजी आ सकेगी. वहीं इस फैसले से खुश राइस एक्सपोर्टर्स ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर मुलाकात की. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. एक्सपोर्टर्स के डेलिगेशन में पंजाब समेत देशभर से आढ़ती शामिल थे. इस दौरान केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और भाजपा महासचिव तरूण चुघ भी मौजूद थे.