Advertisement
पब्लिश्ड Mar 4, 2025 at 11:11 AM IST
Mathura-Vrindavan में फूलों की होली, भक्ति में लीन दिखे श्रद्धालु | R Bharat
मथुरा-वृंदावन की होली अपनी अनूठी धूमधाम और रंगारंग परंपरा के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। हर साल यहां के भक्तों और पर्यटकों का एक विशाल जमावड़ा देखने को मिलता है, जो इस त्योहार को और भी मनोहारी बना देता है। होली का यह त्यौहार न केवल रंगों का खेल है, बल्कि यह भक्ति और उमंग का भी प्रतीक है। खासकर फूलों की होली, जिसमें प्राकृतिक सुगंध और रंगों का अद्भुत मेल देखने को मिलता है, लोगों के दिलों में खुशियाँ भर देता है। मथुरा-वृंदावन में फूलों की होली खेली गई, जिसकी अद्भुत तस्वीरें सामने आई. देखिए