Advertisement
पब्लिश्ड Feb 12, 2025 at 2:28 PM IST
मधुबनी-समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर बवाल, AC कोच में की तोड़फोड़
मधुबनी-समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को अचानक बवाल मच गया। मधुबनी स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पहुंची, जिसके बाद हंगामा मच गया। ट्रेन जयनगर से प्रयागराज के लिए जा रही थी। ज्यादा भीड़ होने के कारण मधुबनी स्टेशन पर कोई भी यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाया। जिससे आक्रोशित होकर यात्री ट्रेन की इंजन के आगे खड़े हो गए। गुस्साए यात्रियों ने बवाल मचाते हुए एसी कोच में तोड़फोड़ कर दी। यात्रियों को इंजन के सामने से हटाने के दौरान पुलिस के पसीने छूट गए।