Advertisement
Lok Sabha Election 2024: किसानों के लिए PM Modi ने Pilibhit में क्या कहा?
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने मोर्चे खोल दिए हैं. पूरी ताकत के साथ प्रचार किया जा रहा है, पिछले वादों को पूरा कर लेने पर BJP अपना स्कोर कार्ड दिखा रही है तो वहीं Congress बीजेपी के बचे हुए वादों पर सवाल उठाते हुए फील्ड में उतर गई है. कांग्रेस अपने नए वादों के साथ जनता के बीच अपना असतित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही है, लेकिन उसके अपने सिपहसलार पार्टी से विदा लेते जा रहे है. कई पूराने नेता कांग्रेस का दामन छोड़ दूसरी पार्टियों में चले गए हैं, जिनमें से ज्यादातर नेताओं ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है. इन सब के बीच कांग्रेस अपना घोषणा पत्र भी ले आई है जिसे बीजेपी Muslim League का घोषणा पत्र बता रही है और कह रही है कि कांग्रेस देश तोड़ने की बात करने वालों के साथ Alliance कर चुकी है. ऐसे में ये चुनाव (Election)कई सारे रंगों के साथ अब शीर्ष पर पहुंच गया है. कौन जीतेगा या कौन हारेगा ये फैसला 4 June (Election Result) को होगा. इसी क्रम में PM Narendra Modi Uttar Pradesh के Pilibhit जनता को संबोधित (Rally) करने पहुंचे हैं