Advertisement
किश्तवाड़ में भूस्खलन का कहर, ड्रिलिंग-ब्लास्टिंग के दौरान गिरीं बड़ी चट्टानें, हाईवे जाम
किश्तवाड़ के फागन क्षेत्र में सोमवार सुबह भारी भूस्खलन के चलते पहाड़ से मलबा गिर गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। एनएचआइडीसीएल की मशीनों ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर मलबा हटाकर सड़क को अस्थायी रूप से साफ किया और गाड़ियों की आवाजाही बहाल कर दी गई। हालांकि दोपहर बाद एक बार फिर से मलबा गिरा और सड़क का हिस्सा धंस गया, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया।
बड़ी गाड़ियों की आवाजाही फिलहाल पूरी तरह बंद कर दी गई है। हालांकि, छोटी गाड़ियां धर्मशाला होते हुए गहन गांव से सरथल तक पहुंच रही हैं, लेकिन इस वैकल्पिक मार्ग से लगभग 15 से 20 किलोमीटर अधिक सफर तय करना पड़ रहा है। अनुमान है कि मंगलवार दोपहर तक सड़क को फिर से साफ कर गाड़ियों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।
स्थानीय लोगों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अपील की है कि क्षेत्र में लगातार भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित हो रहा है और बार-बार रास्ता बंद हो रहा है। लोगों ने स्थायी समाधान की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके।