Advertisement
पब्लिश्ड Nov 16, 2023 at 9:27 PM IST

Kanpur: गर्ल हॉस्टल में मर्डर केस में पुलिस का बड़ा खुलासा, पहले रेप फिर दिया हत्या को अंजाम; आरोपी गिरफ्तार

गौरव त्रिवेदी

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोचिंग मंडी के हॉस्टल में दीपावली के एक दिन बाद(13 नवंबर को) टिफिन सप्लाई करने वाली महिला की हत्या की वारदात का पुलिस खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक टिफिन की डिलीवरी करने वाले युवक ने नशे की हालत में उसे मौत के घाट उतरा था। पुलिस ने आरोपी टिफिन डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर लिया। 

स्टोरी की 3 बड़ी बातें...

  • कानपुर कोचिंग मंडी के हॉस्टल महिला का हत्या में खुलासा
  • टिफिन की डिलीवरी करने वाले युवक ने नशे की हालत की हत्या- पुलिस
  • पुलिस ने आरोपी टिफिन डिलीवरी बॉय को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि शुरुआत में अस्पताल से जानकारी दी गई थी कि एक महिला एडमिट होने आई है, जो कि पुलिस केस है। कॉल मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शुरुआती जांच और डॉक्टर से बातचीत की। क्योंकि महिला की मौत हो चुकी थी, इसलिए आवश्यक पंचनामा की कार्रवाई और परिजनों से बात की गई। शव को तुरंत पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। 

सबूतों के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया- पुलिस

पुलिस ने बताया की काइम सीन पर जो चीजें दिखाई दी थीं, उसमें कमरे में खून, बैड पर खून के धब्बे, जैसा कि हमें डॉक्टरों ने बताया था कि शरीर पर चोट के निशान भी दिखे थे। पोस्टमार्टम से पहले हमारे पास जो साक्ष्य थे उसके आधार पर हमने 302 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पोस्टमार्टम में रेप के बाद हत्या की जानकारी सामने आई है। इसलिए 302 के साथ 376-क में भी केस दर्ज किया गया है।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार- पुलिस

जॉइंट कमिश्नर कानपुर पुलिस आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी मानसिक रूप से बहुत मजबूत है, इसलिए हम उससे मौजूदा तकनीकों के जरिए भी जांच कर रहे हैं। हमारी पूछताछ में उसने कुछ बातें बताई हैं, लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें सामने आना बाकी है। कानपुर पुलिस ने अर्जुन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

खून से लथपथ पड़ी थी बहन- मतृका का भाई

मृतक महिला के भाई ने बताया कि हमारे पास घटना के बाद हमारी भांजी का फोन आया, उसने बताया कि मामा ऐसी घटना हुई है, आप आ जाओ। पता चला है कि हमारी बहन के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था और पूरे कमरे में खून फैला हुआ था। पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ लिया है। मतृका के भाई ने बताया कि हॉस्टल के मालिक ने ही पुलिस को बुलाया था और आरोपियों को पकड़वाया था। हमारी बहन गर्ल्स हॉस्टल में काम करती थी। 

Follow :  
×

Share