Advertisement
पब्लिश्ड Feb 13, 2025 at 4:47 PM IST
जामिया यूनिवर्सिटी में कैंटीन बंद कराकर किया था प्रदर्शन
जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में घमासान मच गया है। सुबह करीब छह बजे पहुंची पुलिस ने जामिया यूनिवर्सिटी के 14 छात्रों को यूनिवर्सिटी प्रशासन बिना इजाजत प्रदर्शन करने पर हिरासत में ले लिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत पर एक्शन लिया गया है। इन छात्रों पर आरोप है कि इन्होंने अपने प्रदर्शन के दौरान यूनिवर्सिटी की कैंटीन बंद कर दी थी और उसके बाहर बैठकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे और कल कैंटीन के बाहर तोड़ फोड़ भी की थी। प्रदर्शन का कारण 2019 में हुई जामिया में पुलिस फायरिंग है, जिसके विरोध में पीएचडी के दो छात्र उसकी बरसी बनाना चाहते थे।