Advertisement
पब्लिश्ड Dec 31, 2024 at 4:36 PM IST

Jaisalmer में कहां से आया पानी का सैलाब ?उड़ गए लोगों के होश!

रेगिस्तान में स्थित जैसलमेर जिले में हुई एक घटना ने सबको हैरत में डाल दिया है. जैसलमेर के रेतीले धोरों में एक खेत में ट्यूबवैल खोदते समय पानी धरती फाड़कर बाहर आ गया. इस पानी की रफ्तार इतनी थी उसने करीब तीन से चार फीट का जंप लगाया. उसके बाद यह पानी करीब 50 घंटों तक लगातार उसी रफ्तार से बाहर निकलता रहा. किसी के यह समझ में नहीं आया है कि आखिर ये कैसे हो रहा है? शनिवार को सुबह पांच बजे धरती फाड़कर निकलना शुरू हुआ पानी सोमवार को सुबह सात बजे अपने आप बंद हो गया. जानकारी के अनुसार हैरान कर देने वाला यह मामला विक्रम सिंह भाटी के खेत में हुआ. उनका खेत जैसलमेर के नहरी क्षेत्र के चक 27 BD के तीन जोरा माइनर के पास में है. विक्रम सिंह भाजपा के मोहनगढ़ मंडल अध्यक्ष हैं. वे अपने खेत में ट्यूबवैल खुदवा रहे थे. इसके लिए ट्यूबवैल खोदने वाली मशीन लगी हुई थी. शनिवार को सुबह करीब पांच बजे अचानक पानी धरती फाड़कर बाहर निकला. पानी का प्रेशर इतना था कि वह तीन से चार फीट ऊंचाई तक उछलता रहा. यह देखकर विक्रम सिंह और आसपास के लोग सहम गए. 

Follow :  
×

Share