Advertisement
पब्लिश्ड Jan 15, 2025 at 5:35 PM IST

Indian Navy Warships: देश को मिलेंगे 3 नए 'महाबली' युद्धपोत, देखिए क्या है खासियत

Mumbai: देश को 3 नए 'महाबली' युद्धपोत मिलने वाले हैं. आज भारतीय नौसेना की ताकत तीन गुना बढ़ रही है. क्योंकि देश को एक साथ तीन बाहुबली मिले हैं. INS सूरत, INS नीलगिरी और वाग्शीर सबमरीन समंदर में भारत के शौर्य को और मजबूत करेंगे. चीन पाकिस्तान जैसे दुश्मनों की नींद उड़ी हुई है. देश को तीनों अल्ट्रा-मॉर्डन वॉरशिप समर्पित करने से पहले खुद पीएम ने X पर लिखा कि. डिफेंस में ग्लोबल लीडर बनने की हमारी कोशिशों को ताकत मिलेगी और आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारी खोज को बल मिलेगा

Follow :  
×

Share