Advertisement
पब्लिश्ड Jan 15, 2025 at 11:13 AM IST

Indian Army Day 2025: भारतीय सेना को मिलेगा नया और मार्डन 'रक्षा कवच' | Upendra Dwivedi | Army News

Army Day से पहले सेना प्रमुख Upendra Dwivedi ने मीडिया को संबोधित किया । उनके संबोधन पर   Major General  (Re.) GD Bakshi ने विश्लेषण किया । जीडी बख्शी ने बताया कि आने वाले दिनों में हमारी सेनाओं के पास कई हाईटैक टेक्नोलॉजी होगी, जिसमें ड्रोन समेत अन्य उपकरण शामिल होंगे । इसके साथ ही उन्होंने बताया आर्मी चीफ ने फोर्स के मॉडर्नाइजेशन पर जोर दिया है । हमारे सेना के अधिकारी अब  M.Tech भी कर सकेंगे । इसके साथ ही उन्होंने आर्मी डे के मौके पर सभी जवानों को बधाई एंव शुभकमानाएं दी है ।

Follow :  
×

Share