Advertisement
पब्लिश्ड Apr 18, 2024 at 2:02 PM IST

'कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता...' Pawan Kumar ने कड़े संघर्ष के बाद कैसे क्रैक किया UPSC

हर साल लाखों युवा UPSC क्रैक कर अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखते हैं। लेकिन इसके लिए पढ़ाई के तापमान में तपना हर किसी के बस की बात नहीं होती। कई युवा तो ऐसे भी होते हैं जो पैसों की तंगी, बद से बदतर हालात और बिना किसी मदद के गरीबी के पैरामीटर को फान कर सफलता हासिल करने की काबिलियत और जज्बा दिखा जाते हैं। इसी लिस्ट में पवन कुमार का नाम भी शामिल है, जिन्होंने अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए जीतोड़ मेहनत की और सबसे कठिन एग्जाम UPSC ना केवल क्रैक कर दिखाया बल्कि 239 रैंक भी हासिल की। अपनी इस सफलता के पीछे का सारा क्रैडिट पवन ने अपने परिवार को दिया है। 

Follow :  
×

Share