Advertisement
पब्लिश्ड Mar 8, 2025 at 2:05 PM IST

Himachal News: हिमाचल में रद्द हुआ 12th का Exam, किसने किया Paper Leak ? | R भारत

हिमाचल प्रदेश में 12वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा रद्द कर दी गई है, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच हलचल मच गई है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पेपर लीक की आशंका के चलते यह बड़ा फैसला लिया है। इस निर्णय के तहत मार्च 2025 सत्र की परीक्षा को पूरे राज्य में सभी परीक्षा केंद्रों पर रद्द कर दिया गया है। बोर्ड का कहना है कि परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। हालांकि, पेपर लीक कैसे हुआ और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच जारी है। शिक्षा विभाग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। अब छात्रों को आगे की परीक्षा प्रक्रिया पर बोर्ड की आधिकारिक घोषणा का इंतजार रहेगा।

 

 

Follow :  
×

Share