Advertisement
पब्लिश्ड Dec 17, 2024 at 12:59 PM IST

Hapur में मुस्लिमों की घर वापसी,45 परिवारों ने अपनाया हिंदू धर्म!

हापुड़। विरोध और चार साल की उधेड़बुन के बाद आखिर सलमान खान और उनके कुनबे के 45 परिवारों ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया। सलमान खान ने धर्म बदलने के बाद अपना नाम संसार सिंह रख लिया है और अपने दादा का नाम रखा श्यामलाल सिंह, जिनका निधन होने पर बुधवार को ब्रजघाट में हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक अंतिम संस्कार किया। 150 लोगों ने अपनाया है गौरीशंकर गोत्र। इसके बाद उनकी अस्थियों को प्रवाहित कर पहली बार गंगा स्नान कर खुद को शुद्ध किया और सनातन धर्म स्वीकार कर लिया। चूंकि, इन्हें अपना गोत्र पता नहीं था, इसलिए भगवान शिव एवं माता पार्वती के नाम पर गौरीशंकर गोत्र अपनाकर घर वापसी की। कहा, अब देश में हिंदुओं के हित सुरक्षित हैं और उन्हें सनातन धर्म स्वीकार करने की खुशी है।

Follow :  
×

Share