Advertisement
Hanuman जी ने दिया सपना,शख्स ने बना दी श्रीराम की 108 Miniature Painting को मिलाकर 11 फीट की पेंटिंग
अयोध्या Ayodhya में 22 जनवरी को राम लला Ramlala की प्राण प्रतिष्ठा होनी है । ऐसे में राममंदिर Ram Mandir के पुनर्निमाण को लेकर अयोध्यावासियों के साथ साथ पूरे देश में जश्न का माहौल है । रामलला की प्राण प्रतिष्ठा Pran Pratishtha में शामिल होने के लिए देश विदेश से लोग शामिल हो रहे है । प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू होने वाले हैं । पीएम मोदी समारोह की तैयारियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और उन्होंने उन अनुष्ठानों और नियमों के बारे में भी विस्तृत जानकारी मांगी है जिनका उन्हें पालन करना आवश्यक है । रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिल्ली के महेश वैष्णव ने रामलला की 108 Miniature Painting को जोड़ कर एक ब़ड़ी पेंटिंग बनाई है । जिसकी हाइट 11 फीट है । इस पेंटिंग के अंदर रामायण का पूरा सार है ।