Advertisement
पब्लिश्ड Apr 14, 2025 at 3:43 PM IST
MP Guna Clash: गुना हिंसा के मुख्य आरोपी पठान की फैमिली में दहशत, - महिलाएं बोलीं,' 'बच्चे तक नहीं बचे'
Guna Hanuman Jayanti Clash: गुना हिंसा के बाद जहां हिंदू परिवारों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है, वहीं मुख्य आरोपी विक्की पठान के घर की महिलाएं भी दहशत में हैं। उनका आरोप है कि हिंसा की शुरुआत उनकी तरफ से नहीं हुई, बल्कि पहले उनकी दुकानों पर हमला हुआ और बच्चों को मारा गया। पुलिस की कार्रवाई के डर से घर के पुरुष भाग चुके हैं और कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिलाएं अब एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाकर न्याय की मांग कर रही हैं।