Advertisement
पब्लिश्ड Jan 17, 2025 at 3:51 PM IST

Gujarat Bulldozer Action: Bet Dwarka में Masjid-मजारों पर गरजे Bulldozer

Gujarat Bet Dwarka bulldozer action: गुजरात सरकार ने एक बड़े बुलडोजर एक्शन में द्वारका जिले में आने वाले बेट द्वारका में बड़ी अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई को अंजाम दिया है। द्वारका के वैश्विक विकास के लिए सरकार ने 335 अतिक्रमण को हटाकर बड़े भू-भाग को कब्जे से मुक्त कराया है। इनमें काफी धार्मिक स्थल भी शामिल थे।  द्वारका में चल रहे बुलडोजर एक्शन का अपडेट गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने साझा किया है। ड्रोन से लिए गए वीडियो भूकंप के बाद जैसी तबाही वाला दृश्य कैद हुआ है? बुलडोजर एक्शन से पहले प्रशासन ने लगातार लोगों को नोटिश भेजकर अतिक्रमण हटाने और अवैध घरों को खाली करने के नोटिस लोगों को भेजे थे। नोटिस के बाद भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लोगों ने नहीं की। इसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई शुरू की थी।  
 

Follow :  
×

Share