Advertisement
पब्लिश्ड Jan 13, 2026 at 4:30 PM IST
Noida Crime : कार के नीचे मिली लड़की की लाश! Greater Noida की बीटा-2 में संदिग्ध मौत
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक 27 वर्षीय युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका का शव बीटा-2 सेक्टर स्थित एक पार्क के पास खड़ी कार के नीचे संदिग्ध हालत में पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका एक निजी कॉल सेंटर में नौकरी करती थी और अपने भाई के साथ किराए पर रह रही थी। बताया गया कि वह रविवार सुबह ऑफिस के लिए निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। अगले दिन सुबह उसकी लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।