Advertisement
पब्लिश्ड Feb 28, 2025 at 4:46 PM IST
Glacier Burst In Uttarakhand: कैसे हुआ उत्तराखंड के बद्रीनाथ में बड़ा हादसा, जानें अंदर की डिटेल
उत्तराखंड के बद्रीनाथ से बड़ी खबर सामने आई है। बद्रीनाथ के माणा गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। स्थानीय स्तर पर मिली जानकारी के मुताबिक ग्लेशियर टूटने की वजह से 57 मजदूर दब गए हैं। जबकि 16 मजदूरों को समय रहते बचा लिया है और बाकियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक बद्रीनाथ मंदिर से तीन किलोमीटर दूर यह एवलांच हादसा हुआ है। लोगों को बचाने के लिए कई तरह की टीमों को हादसे वाली जगह पर भेज दिया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक बचाए गए लोगों में से कुछ की हालत ज्यादा खराब है, जिन्हें आर्मी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हादसा इतने कम समय में हुआ कि मजदूर कुछ समझ पाते उसके पहले ही वे बर्फ के काफी नीचे दब चुके थे।