Advertisement
पब्लिश्ड Dec 20, 2025 at 11:41 AM IST

Fog Air Pollution: जानलेवा हो गया है Delhi NCR में रहना! AQI 600 पार

Fog Air Pollution IMD ने आने वाले दिनों के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, 21 और 22 दिसंबर को भी सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है। हवा की गति कम होने से प्रदूषक जमीन के करीब फंस रहे हैं, जिससे स्मॉग और गहरा हो रहा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने के साथ कोहरा और स्मॉग का यह मिश्रण आम है, लेकिन इससे स्वास्थ्य और यातायात पर गंभीर असर पड़ रहा है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-NCR में फिलहाल ठंड और कोहरे का डबल अटैक जारी रहेगा। वहीं, प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा फेज लागू किया गया है। जिसके तहत कई सख्त पाबंदियां और नियम लागू किए गए हैं। मगर फिलहाल प्रदूषण से कुछ खास राहत मिलता नजर नहीं आ रहा है, वहीं, घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है।

Follow :  
×

Share