Advertisement
Farmers Protest: Delhi Border Seal, Haryana में 2 Stadium बनाए गए Jail | Delhi Chalo
Farmers ने 13 फरवरी को दिल्ली में इकट्ठा होने और मार्च करने का आह्वान किया है। लगभग 200 किसान संघ की तरफ से Delhi march के तहत उत्तर प्रदेश, हरियाणा पंजाब से हजारों किसानों के Delhi की ओर कूच करने की संभावना है। इसके साथ ही मांगें पूरी होने तक किसानों के दिल्ली की सीमा पर बैठने की संभावना है। किसानों ने कई मांगें उठाई हैं, जिनको लेकर वो फिर से सड़कों पर उतरने वाले हैं। इन मांगों में कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करने के लिए एक अलग कानून बनाने की मांग अहम है। एमएसपी गारंटी देने वाले कानून की मांग, उन शर्तों में से एक है, जब किसानों ने 2021 में अपना आंदोलन वापस लिया था। उस समय कई शर्तों के साथ ही किसान आंदोलन वापस लेने पर सहमत हुए थे। किसानों की मांग है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी और लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए 'न्याय' मिले।