Advertisement
पब्लिश्ड Dec 31, 2025 at 2:22 PM IST

Faridabad Gangrape: पहले पूछा कहां जाओगी? फिर जंगल में ले जाकर गैंगरेप किया, दिल दहला देगी वारदात!

Faridabad Gangrape फरीदाबाद में 25 साल की युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. यहां चलती कार में हैवानियत की एक महिला शिकार हुई है. महिला पति से दूर मां के साथ रहती थी. महिला मित्र के घर से मां के पास लौट रही थी पीड़िता. मेट्रो चौक से 25 साल की पीड़िता घर जा रही थी. आरोपियों ने महिला को घर तक लिफ्ट देने की पेशकश की इसके बाद गुरुग्राम की तरफ जंगल में ले जाकर रेप किया. पीड़िता के सिर में गंभीर चोटें भी आई हैं, 12 टांके लगे हैं. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी फरीदाबाद के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं

Follow :  
×

Share