Advertisement
पब्लिश्ड Jul 23, 2025 at 5:05 PM IST

गाजियाबाद में UP ATS ने रेड कर Fake Embassy पकड़ी, आरोपी हर्षवर्धन जैन अरेस्ट, 44 लाख कैश मिला!

यूपी के गाजियाबाद में एक फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ हुआ है। STF ने मंगलवार को छापा मारकर मास्टरमाइंड हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया। उसके पास से डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी चार लग्जरी गाड़ियां जब्त की गईं। इसके अलावा, विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 नकली मोहरें, विदेश मंत्रालय की सील लगे कूटरचित दस्तावेज, और 44.70 लाख रुपये नकद बरामद हुए।

STF एसएसपी सुशील घुले ने बताया कि हर्षवर्धन कविनगर के बी-35 में किराए पर मकान लेकर खुद को 'वेस्ट आर्कटिक दूतावास' का प्रतिनिधि बताता था। वह वेस्ट आर्कटिक, सबोरगा, पुलावाविया और लोडोनिया जैसे काल्पनिक देशों का कॉन्सुल एंबेसडर होने का दावा करता था।

हर्षवर्धन डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट वाली गाड़ियों से सफर करता और पीएम, राष्ट्रपति समेत अन्य बड़े नेताओं के साथ मॉर्फ की गई अपनी तस्वीरें दिखाकर लोगों को प्रभावित करता था। वह विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर कंपनियों और व्यक्तियों से पैसा वसूलता और शेल कंपनियों के जरिये हवाला रैकेट चला रहा था।

STF को उसके पास से दो फर्जी प्रेस कार्ड, दो नकली पैन कार्ड, माइक्रोनेश

Follow :  
×

Share