Advertisement
ललित मोदी ने राहुल गांधी को 'मोदी' टाइटल वालों को गलत वाले बयान पर घेरा..
इंडियन प्रीमीयर लीग के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आज जोरदार हमला बोला है, उन्होंने राहुल को 'मोदी' टाइटल वालों को गलत बताने वाले बयान पर आड़े हाथों लेते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.
ललित मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि राहुल गांधी को अचानक ही सारे "मोदी" गलत दिखाई दे रहे है. क्या वह यह भूल गए हैं कि उनके परिवार ने ही लोगों को लूट-खसोट सिखाई है. मैं ऐसी उम्मीद करता हूं कि आपको अपने नाना और दादी याद होंगे.
उन्होंने अपने पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें जवाहर लाल नेहरु और इंदिरा गांधी नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में जवाहर लाल नेहरु और इंदिरा गांधी उनरे परिवार के लोग भी दिखाई दे रहे हैं.
ललित मोदी ने आगे लिखा, ' मेरे दादा जी ने अपना सारा जीवन गरीबों को समर्पित किया और अपनी मेहनत सारी दौलत कमाई इसलिए मैं कहता हूं कि मैं अपने मुंह मे चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुआ था, लेकिन उसका सारा क्रेडिट मेरे दादा को ही जाता है. मैंने भी IPL के जरिए देश की सेवा की और मैं राहुल गांधी से कभी भी डिबेट करने को तैयार हूं, डिबेट के लिए जगह, तरीख, और चैनल वो तय कर सकते है."
गौरतलब है कि आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी मनी लॉन्ड्रिंग केस में वांछित हैं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चेन्नई पुलिस की शिकायत पर मनी लॉन्ड्रिग का मामला दर्ज किया था.