Advertisement
पब्लिश्ड Feb 13, 2025 at 11:29 AM IST

दिल्ली में RSS का नया केशव कुंज कार्यालय, 150 करोड़ में बनकर तैयार, पहली बार देखिए अंदर का ये Video

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का नया केशव कुंज कार्यालय दिल्ली में बनकर तैयार हो गया है, जो करीब 150 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। ये कार्यालय दान में मिले 150 करोड़ रुपये से बनाया गया है. अत्याधुनिक संघ कार्यालय में बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा. इसमें सादगी का पुट भी नजर आएगी. वहीं गुजरात और राजस्थानी पुट के साथ साथ भारतीय संस्कृति का मिश्रण भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा शिवाजी जयंती पर 19 फरवरी को नए केशव कुंज कार्यालय में सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत और सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की उपस्थिति में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा.

Follow :  
×

Share