Advertisement
पब्लिश्ड Jun 24, 2024 at 6:36 PM IST
Madhvi Latha की दहाड़ से थर्राई Congress, श्री राम-कृष्ण का अपमान करने वालों को...
भाजपा नेता माधवी लता ने कांग्रेसियों को जमकर लताड़ा, और कहा, एमपी पाठयक्रम में भगवान राम कृष्ण का विरोध करने वाले कांग्रेस नेताओं के मंदिर प्रवेश ही रुकवा देना चाहिए , तब इनको समझ आएगा. नीट घोटाओं पर कहा किसकी मिलीभगत है पता नहीं , पर अब जांच हो रही है , जांच में सच सामने आ जाएगा , PM मोदी बच्चों के हित में निर्णय लेंगे. पीएम के इमरजेंसी वाले बयान पर माधवी ने कहा, भयंकर दिन है वो इतिहास में की अपने ही देशवासियों पर जो कानून लागू किए थे , वैसा दोबारा कभी नहीं होना चाहिए ।