Advertisement
CM Yogi Adityanath ने हाथ में बंदूक लेकर साधा निशाना, दुश्मनों की उड़ गईं हवाइयां
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Lucknow में आयोजित 'Know Your Army Festival' का उद्घाटन करने पहुंचे। Know Your Army Festival में सेना ने अपने अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई है। ये प्रदर्शनी तीन दिनों के लिए लगाई गई है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान भारतीय सेना द्वारा दिखाई गए करतब भी देखें । साथ ही भारतीय सेना के इस करतबों की सीएम योगी ने तारीफ भी की । इस प्रदर्शनी में सेना के टैंक,आर्टिलरी गन, रडार सहित कई अत्याधुनिक हथियारों को रखा गया है। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के दौरान सीएम योगी नए अवतार में नजर आए। उनका एक ऐसा वीडियो सामने आए है, जो आज तक आपने नहीं देखा होगा। सीएम योगी सेना अत्याधुनिक हथियार को हाथ में उठाकर निशाना लगाते नजर आए । सीएम योगी ने कई हथियारों को हाथ में लिया मुस्कुराते हुए पोज भी किया । आप भी देखें दुश्मन पर निशाना लगाते हुए सीएम योगी का Video...