Advertisement
पब्लिश्ड May 17, 2023 at 11:39 AM IST

कार से Chain Snatching, गर्दन पकड़कर महिला को सड़क पर घसीटा, घटना CCTV में कैद

Chain Snatching Video : चेन स्नेचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही ताजा मामला तमिलनाडु के कोयम्बटूर (Coimbatore) से सामने आया है। जहां, कार सवार बदमाशों ने सड़क किनारे पैदल चल रही महिला से चेन लूट की कोशिश की गई। आरोपियों ने पीड़ित महिला को कार के साथ घसीटा। चेन स्नेचिंग की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। 

चेन स्नेचिंग की घटना को आरोपी बदमाश चलती कार से अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों ने कार की खिड़की से हाथ निकालकर चेन लूटने के लिए महिला की गर्दन पर छपटता मारा दिया। गर्दन में हाथ डालकर चेन छीनने की कोशिश करके वक्त बदमाश महिला को कुछ मीटर तक घसीटते ले गए। 

घटना का CCTV आया सामने

चेन स्नेचिंग की इस पूरे घटना का CCTV भी सामने आया है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क किनारे पैदल जा रही है। तभी पीछे से एक स्विफ्ट डीजायर कार आती है और महिला के पास आकर कार में बैठा एक बदमाश शीशा नीचा करता है और महिला की गर्दन में हाथ डालकर चेन लूटने की कोशिश करता है। 33 वर्षीय पीड़ित कौशल्या खुद को बचाने की कोशिश में सड़क पर गिर जाती है। इसके बाद आरोपी पीड़ित को घसीटते हुए चेन लूटने की कोशिश करते हैं। महिला के जमीन पर गिरने के बाद आरोपी कार को भगा ले जाते हैं। बदमाशों को इसमें कामयाबी नहीं मिलती। महिला चेन छीनने से बचाने में कामयाबी रही। 

पुलिस ने पीड़ित कौशल्या की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों चोरों की पहचान अभिषेक और शक्तिवेल के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें : नासिक के जिस Trimbakeshwar मंदिर में शिवलिंग पर हरी चादर चढ़ाने की हुई कोशिश, वहां होगा शुद्धिकरण!

Follow :  
×

Share