Advertisement
तिहाड़ जेल से आया टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का CCTV वीडियो, देखें कैसे दौड़ा-दौड़कर मारा
Tillu Tajpuria Murder CCTV: दिल्ली की तिहाड़ जेल में 2 मई दिन को हुई गैंग्सटर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ लोग टिल्लू के पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस हाई सिक्योरिटी बैरक में कुछ लोग टिल्लू को चारों तरफ से घेर कर उस पर हमला करते हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग अचानक टिल्लू की तरफ दौड़कर आते हैं, और एक के बाद उस पर प्रहार करने लगते हैं। टिल्लू खुद को बचाने की कोशिश करता है लेकिन वो लोग उस पर बिना रुके टिल्लू पर वार करते रहे। इतनी देर में कुछ और लोग भी वहां आते हैं और टिल्लू पर हमला करने लगते हैं।
वीडियो की शुरुआत में टिल्लू पर तीन लोग वार करते हैं, जिनमें से एक के हाथ में चाकू भी था, वो लगातार टिल्लू पर चाकू से वार कर करता रहा। वहीं बाद कुछ और भी लोग आकर टिल्लू को पीटने लगते हैं। घटना के बाद टिल्लू को दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें: Tihar Jail में गैंगवार, लोहे की रॉड से हमला कर कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या