Advertisement
CBI ने Durgesh Pathak के घर मारी रेड, Virendra Sachdeva बोले – ये तो लालू यादव से भी बड़ा चंदाखोर और भ्रष्ट!
दिल्ली के पूर्व विधायक और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक के घर CBI की छापेमारी के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। यह कार्रवाई विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) के तहत की गई है। भाजपा इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जरूरी कदम मान रही है, जबकि आम आदमी पार्टी इसे राजनीतिक बदला लेने की कार्रवाई बता रही है। सीबीआई छापे के बाद संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह "गंदा खेल" खेल रही है और AAP को कमजोर करने के लिए पहले भी जेल और छापे जैसे प्रयास किए गए थे। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीबीआई की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा, "अगर जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं तो क्यों आपत्ति जताई जा रही है?" उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं कि उनकी पार्टी ने दस तरह के घोटाले किए हैं, लेकिन अपनी ही पार्टी के चंदे को हजम करने वाले ये 'चंदाखोर' तो लालू यादव से भी ज्यादा भ्रष्ट साबित हो रहे हैं।”