Advertisement
पब्लिश्ड Jul 21, 2025 at 4:33 PM IST
Kerala में खड़ा British F-35 लड़ाकू विमान को हैंगर से खींच निकाला गया, 5 सप्ताह बाद होगी 'घरवापसी'
ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B फाइटर जेट, जिसे 14 जून को केरल के तिरुवनंतपुरम में हाइड्रोलिक फेल्योर के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी, अब 22 जुलाई को 'घर वापसी' के लिए तैयार है। यह 5वीं पीढ़ी का स्टील्थ जेट, जो वर्टिकल टेक-ऑफ और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर जैसी क्षमताओं से लैस है, भारतीय वायुसेना की सहायता से सुरक्षित रूप से उतारा गया था। ब्रिटेन से आई 24 सदस्यीय टेक्निकल टीम ने पांच हफ्तों में इसकी मरम्मत पूरी की। यह जेट इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में HMS प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है और हाल ही में भारतीय नौसेना के साथ साझा अभ्यास में भाग ले चुका है।