Advertisement
पब्लिश्ड Feb 14, 2025 at 4:56 PM IST

BJP MP सूर्या का HTT-40 Trainer Jet में 'तेजस्वी' अवतार, Video देख आप कहेंगे वाह | Aero India 2025

एयरो इंडिया 2025 में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने HTT-40 ट्रेनर जेट में उड़ान भरकर सभी को चौंका दिया। इस खास मौके पर उनका तेजस्वी अवतार देखते ही बनता था। भारतीय स्वदेशी बेसिक ट्रेनर विमान एचटीटी-40 पर उड़ान भरी। सूर्या ने इसे एक शानदार अनुभव बताया। भाजपा सांसद ने कहा कि 2014 के बाद इस विमान को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा सरकार के प्रोत्साहन से पुनर्जीवित किया गया है। सूर्या ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि "साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद और रक्षा मंत्री के रूप में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में एचएएल को पर्याप्त फंडिंग और प्रोत्साहन मिला। इसके परिणामस्वरूप, सिर्फ 40 महीनों में भारतीय वैज्ञानिकों ने एचटीटी-40 को पूरा किया, जो आज भारत के सबसे आधुनिक ट्रेनर जेट्स में से एक है।"  
 

Follow :  
×

Share