Advertisement
पब्लिश्ड Oct 26, 2020 at 6:18 PM IST

BJP नेता नारायण राणे का सनसनीखेज दावा; कहा- सुशांत की हुई हत्या

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी के दिग्गज नेता नारायण राणे ने सनसनीखेज दावा किया है। राणे ने कहा है कि सुशांत की हत्या नहीं बल्कि उनका मर्डर किया गया है।

मीडिया से बात करते हुए नारायण राणे ने कहा है कि, 'सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है। बल्कि ये मर्डर है और मर्डर होने के कारण इसमें उस रात को सुशांत के घर में जो गए थे, उन्होंने सुशांत को दिशा के मर्डर के बारे में पूछा जिसके बाद उन लोगों का झगड़ा हुआ। उस झगड़े में ही सुशांत का मर्डर हुआ है। ऐसा मुझे लगता है और जिस तरह से सबूत मेरे पास हैं।'

इसके साथ ही नारायण राणे ने कहा, 'उस वक्त सुशांत के घर में एक मंत्री भी मौजूद था। सुशांत का केस ओपन होगा तो महाराष्ट्र मंत्रीमंडल का एक मंत्री जेल जा सकता है।'

वहीं इससे पहले सुशांत मौत मामले को लेकर BJP विधायक नितेश राणे ने महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पर निशाना साधा था। नितेश ने कहा था कि, 'ये डरे हुए आदमी हैं, सुशांत दिशा को न्याय मिलेगा। जस्टिस मेरे और आपके हिसाब से नहीं होता। सच सामने आएगा, सच छुप नहीं सकता। जब तक सीएम है तब तक ही छुपा सकते है।'

नितेश ने कहा था कि, 'CBI को जो कुछ करना है वो अच्छे तरह से कर रहे है। अमित शाह जी पर विश्वास रखना होगा। सामने भले कुछ अभी नहीं आ रहा, हमारे आपके लेकिन जांच सही तरह से हो रही है इसलिए ही हम शांत है।'

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत मौत केस की फिलहाल CBI जांच कर रही है। सीबीआई ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की है। वहीं अब देखने वाली बात है कि नारायण राणे दे दावे के बाद क्या CBI की टीम उनसे इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाती हैं या नहीं। 
 
सुशांत मौत का मामला

34 साल के एक्टर की अचानक मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। शुरुआत में मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड बता दिया और मामले को आत्महत्या और नेपोटिज्म के मुद्दे पर जांच करने में जुट गई। लेकिन सुशांत की मौत के कुछ दिन बाद उनके पिता केके सिंह की शिकायत के आधार पर सुशांत के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की। जिसके बाद ED ने मामले की जांच शुरू की और फिर बाद में पटना में दर्ज हुई FIR पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मामले की जांच को CBI को सौंप दिया।

Follow :  
×

Share