Advertisement
बिहार: ऑर्केस्ट्रा के साथ निकली शव यात्रा, भड़कीले भोजपुरी गानों पर बार बालाओं ने किया 'अर्थी डांस', देखें VIDEO
बिहार में शादी हो या कोई और आयोजन, ऑर्केस्ट्रा डांसर को बुलाना आम बात है। लेकिन जरा सोचिए कोई कंधे पर पिता का शव लिया हो और सामने बार बालाओं से डांस करवाए तो कैसा मंजर होगा। इतना ही नहीं कुछ दूर जाने के बाद, शव को जमीन पर रख खुद भी डांसरों के साथ ठुमके लगाए। कल्पना मात्र से ही पूरे शरीर में सिहरन हो जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, ये मामला गोपालगंज जिले गांव का है। यहां रहने वाले शख्स ने अपने बुजुर्ग पिता की शव यात्रा धूमधाम से निकालने के नाम पर अश्लीलता परोसी और गम को ऑर्केस्ट्रा के जरिए जश्न में बदल दिया।
इसे भी पढ़ें- पृथ्वी के बेहद करीब आ रहा है सोने, चांदी और बेशकीमती धातुओं से भरा उल्कापिंड, खरबों से ज्यादा है एक छोटे टुकड़े की कीमत
बताया जा रहा है कि 104 साल के बुजुर्ग भोला यादव की मौत रविवार को हुई थी। जब धूमधाम से उनकी शव यात्रा निकाली गई तो किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रैक्टर की ट्रॉली पर भोजपुरी गाने पर डांसर ठुमके लगा रही हैं। वहीं, नीचे शव को कंधा देते हुए लोग भी उसके साथ झूमते नजर आ रहे हैं। शव यात्रा साधपुर से निकलकर डुमाई गढ़ शमशान घाट पहुंची, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। किसी के चेहरे पर मायूसी नहीं थी बल्कि सब बार बालाओं पर जान लुटाने की होड़ में लगे हुए थे।
वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने बताया- 'भोला यादव 104 साल की उम्र में दुनिया से गए। उनकी शव यात्रा को यादगार बनाने के लिए मनोरंजन हेतु डांसर और ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम रखा गया था। भोला यादव अपने चार पुत्रों के साथ नाती-पोता का भरा पूरा खुशहाल परिवार छोड़ गए हैं'।
इसे भी पढ़ें- रेल मंत्रालय का ऐलान- 49 रेलवे स्टेशन का होगा रिडेवलपमेंट, लिस्ट में देखिए आपके शहर का नाम शामिल है या नहीं
इसे भी पढ़ें- यूपी: महिला जिला अध्यक्ष का संगीन आरोप, 'आधी रात कांग्रेस नेता ने फेसबुक पर भेजा अश्लील मैसेज, फोन पर दी गालियां'