Advertisement
पब्लिश्ड Dec 30, 2024 at 12:13 PM IST
बावड़ी के ऊपर लोगों ने बना लिए घर, खुदाई में मिले कई पुराने अवशेष
बावड़ी को तीन हिस्सों से लगातार खोदा जा रहा है… राजस्थान के एक जिले में स्थित एक बावड़ी के ऊपर स्थानीय लोगों ने अपने घर बना लिए हैं, जिससे ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान पहुँच रहा है.. यह बावड़ी एक ऐतिहासिक स्थल थी, जो समय के साथ वीरान हो गई थी, और अब उस पर नए घरों का निर्माण किया गया है.. ASI की टीम और अन्य सरकारी कर्मचारी आज नहीं पहुंचे हैं. प्राइवेट कर्मचारियों की तरफ से खुदाई का काम करवाया जा रहा है...आज ज्यादातर मिट्टी को हटाने का काम किया जाएगा...ताकि आगे जब खुदाई हो तो वह बेहतर तरीके से हो सके..