Advertisement
पब्लिश्ड Mar 7, 2025 at 3:02 PM IST
Barsana lathmar holi: राधा-रानी मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना | R Bharat
बरसाना में आजपारंपरिक लड्डू मारहोली का आयोजनकिया जाएगा, जोलठ्ठमार होली से एक दिनपहले खेली जातीहै। इस रंगारंगउत्सव में श्रद्धालुएक-दूसरे परलड्डू बरसाकर होलीकी शुरुआत करेंगे।वहीं, कल विश्वप्रसिद्ध लठ्ठमार होली का आयोजन होगा, जिसमें लाखों कीसंख्या में श्रद्धालुभाग लेंगे। इसभव्य आयोजन कोदेखते हुए जिलाप्रशासन ने सुरक्षाके पुख्ता इंतजामकिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बरसाना पहुंचे, जहां उन्होंने लाडली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए सभी से प्रेम और सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की। बरसाना की लड्डूमार होली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और यहां का अनोखा उत्सव देखने के लिए देशभर से श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।