Advertisement
पब्लिश्ड Nov 25, 2024 at 12:29 PM IST

Bariely Accident : बरेली में काल बना गूगल मैप, अधूरे पुल से नदी में गिरी कार, तीन लोगों की मौत

Bariely Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं सीमा पर दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें गूगल मैप की वजह से एक कार अधूरे पुल से नदी में गिर गई। फरीदपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी पर फरीदपुर-बदायूं के दातागंज को जोड़ने वाले अधूरे पुल से टैक्सी परमिट की कार नीचे गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। घटना शनिवार रात की बताई गई है। खल्लपुर गांव के लोग रविवार सुबह रामगंगा के किनारे पहुंचे तो उन्होंने कार को पड़ा देखा। कार सवार तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी। उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी। 

Follow :  
×

Share