Advertisement
पब्लिश्ड Apr 25, 2025 at 3:56 PM IST

Baisaran Valley, Pahalgam से R Bharat की ग्राउंड रिपोर्ट: देखिए कैसे यहां तक पहुंचे थे आतंकी?

पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने बेहद निर्ममता से 26 लोगों की उनके परिवारों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी। R भारत की टीम उसी हमले वाली जगह पर पहुंची है। जानिए हमले के बाद इस घाटी का मौजूदा हाल क्या है और आतंकी आखिर किस रास्ते से बैसरन घाटी तक पहुंचे थे। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए इस हालिया आतंकी हमले ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। जांच में पता चला है कि आतंकियों ने जिस रास्ते से हमला किया, वह बैसरन घाटी के घने और दुर्गम जंगलों से होकर गुजरता है। जहां एक ओर बैसरन घाटी अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है, वहीं अब यह आतंकियों की घुसपैठ का नया रास्ता बनती दिख रही है। इस वीडियो में देखें कि आतंकियों ने इस मुश्किल ट्रैक को कैसे पार किया, रास्ते में उन्हें क्या चुनौतियां मिलीं, और क्या स्थानीय लोगों की मदद से आतंकियों का वहां तक पहुंचना संभव हुआ? देखिए सुमित सिंह की ये स्पेशल रिपोर्ट।

 

 

 

Follow :  
×

Share