Advertisement
Bahraich कांड में 50 आरोपी गिरफ्तार, नहीं मिला Ramgopal का हत्यारा
बहराइच जिले के महराजगंज कस्बे में प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाजी के बाद विवाद हो गया था। दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा विसर्जन में शामिल रेहुआ निवासी रामगोपाल मिश्रा की निर्मम हत्या के बाद हालात बेकाबू हो गए थे और जगह-जगह उग्र प्रदर्शन व आगजनी की घटनाएं शुरू हो गई थी। जिसके बाद सोमवार से जिले में भारी पुलिस फोर्स तैनात है और एडीजी गोरखपुर जोन केएस प्रताप व कमिश्नर शशि भूषण लाल समेत आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं। घटना के बाद अब तक 12 मुकदमा दर्ज किए गए हैं और 50 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। बुधवार को चौथे दिन उपद्रव प्रभावित रमपुरवा, भगवानपुर, हरदी, शिवपुर, खैरा बाजार आदि क्षेत्रों में दुकानें खुली रही और स्थिति सामान्य रही। लोग बेखौफ बजारों में निकले और रोजमर्रा के जरुरी सामान खरीदते दिखे।