Advertisement
पब्लिश्ड Jan 4, 2024 at 3:47 PM IST

Ram Mandir की सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर ना मार पाए, जमीन से लेकर आसमान तक से पहरा

अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में देश-विदेश के मेहमान शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के वाले देश कई गणमान्य लोगों को इस समारोह में शामिल होने के निमंत्रण भेजा गया है। देश भर से 4 हजार से ज्यादा साधु-संत भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। ऐसे में उत्तर पुलिस के हाथों में सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी है। पुलिस भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर नहीं मार पाए। जमीन से लेकर आसमान तक से नजर रखी जा रही है। अयोध्या जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया, "राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से हम सभी तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, सुरक्षा के लिए हम उन्नत तकनीकों जैसे ड्रोन का भी प्रयोग कर रहे हैं।"

Follow :  
×

Share