Advertisement
पब्लिश्ड Jan 21, 2024 at 1:25 PM IST
Ayodhya Ram Mandir: वो शख्स जिसने बनाया मंदिर का डिजाइन | Chandrakant Sompura | R Bharat Explainer
Chandrakant Sompura ने डिजाइन किया है राम मंदिर, 1990 में कदमों से नापी थी ज़मीन | साल 1990, तब शायद किसी को ये अनुमान नहीं रहा होगा. कि, राम मंदिर कब बनकर तैयार होगा लेकिन इसी साल आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा ने मंदिर की डिजाइन तैयार की थी और कुंभ में साधु संतों के सामने इसे रखी थी. फिर संतों की मंजूरी मिलने के बाद इसे फाइनल कर दिया गया था.