Advertisement
Ayodhya Ram Mandir Exclusive Report: त्रेता युग की अयोध्या को कलयुग में यूं सजाया जा रहा है? Ramlala
Ayodhya Ram Mandir Exclusive Report: अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं। R Bharat आपको राम मंदिर और अयोध्या से जुड़ी हर कहानी आपने सुना रहा है,ताकि आप राम मंदिर और अयोध्या को हमारे माध्यम से घर बैठे समझ और देख सकें। जानें अयोध्या राम जन्मभूमि में क्या कुछ है खास। जलेसर में अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर के लिए बनाया गया घंटा अयोध्या पहुंच चुका है। 2400 किलो वजन का घंटा अष्टधातु से निर्मित है। घंटा अष्टधातु का है, जिसमें पीतल, कांस्य, तांबा, एल्मूनियम, लोहा, स्वर्ण, चांदी और जस्ता शामिल हैं। एक निश्चित मात्रा में इन अष्टधातुओं का उपयोग किया गया है। तो वहीं हनुमान गढ़ी लड्डू सदियों से प्रसिद्ध है. इस लड्डू को लोग दूर-दूर तक खरीदकर अपने साथ ले जाते हैं। हनुमानगढ़ी लड्डू से जुड़ी खासियत यह है कि इसे बनाने के अलग-अलग तरीके हैं लेकिन यह हर किसी को पसंद आता है,'' लड्डू बनाने वाले ने कहा।