Advertisement
पब्लिश्ड Apr 22, 2025 at 5:17 PM IST
भांजे के प्यार में रजिया ने नौशाद को काटकर सूटकेश में भरा – बहनों की चौंकाने वाली गुहार
देवरिया में नौशाद की हत्या ने पूरे परिवार को हिला दिया है। उसकी बहनों ने बताया कि नौशाद एक ईमानदार व्यक्ति था, अपनी भाभी से गहरी मोहब्बत करता था और हमेशा उनकी गलतियों को माफ करता था। लेकिन वही माफी आखिरकार उसकी मौत का कारण बन गई। परिवार ने हत्यारों को फांसी और एनकाउंटर की सजा देने की मांग की है, साथ ही साथ अपनी जबरन ले जाई गई बेटी को भी वापस दिलाने की अपील की है।