Advertisement
पब्लिश्ड Nov 27, 2025 at 12:13 AM IST

Arunachal Pradesh: Sonam Liyak ने मस्जिद के मौलाना से पूछा- भारत माता की जय क्यों नहीं बोलते?

अरुणाचल प्रदेश स्वदेशी युवा संगठन (एपीआईवाईओ) के महासचिव तापोर मेयिंग और अध्यक्ष तारो सोनम लियाक ने राज्य सरकार और स्थानीय मजिस्ट्रेट को अल्टीमेटम जारी किया है, जिसमें प्रदेश में कथित रूप से अवैध मस्जिदों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। अरुणाचल इंडिजिनस यूथ ऑर्गनाइजेशन  के अध्यक्ष सोनम लियाक ने चेतावनी दी है कि अगर अधिकारी कार्रवाई करने में विफल रहते हैं, तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। और युवा खुद ही इन अवैध ढांचों को गिरा देंगे। 

Follow :  
×

Share