Advertisement
पब्लिश्ड May 1, 2025 at 5:10 PM IST

1965 में पाकिस्तानी टैंक छोड़ भागे, Khemkaran सेक्टर में भारतीय सेना की बहादुरी की अमर गाथा

1965 में पाकिस्तान ने 8 सितंबर को खेमकरण सेक्टर में अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक को अंजाम दिया, जिसमें अमेरिकी पैटन टैंकों के साथ उसकी फौज ने तेजी से बढ़त बनाई। हालांकि भारतीय सेना ने रणनीतिक रूप से पीछे हटने के बावजूद जबरदस्त जवाबी कार्रवाई करते हुए न सिर्फ पाकिस्तानी टैंकों को रोका, बल्कि 9 सितंबर की सुबह होते-होते पाकिस्तानी टैंक भारतीय जाल में फंस गए। 11 सितंबर को भारत ने निर्णायक जीत दर्ज की, जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा—97 टैंक तबाह हुए, जिनमें 72 पैटन टैंक थे, जबकि भारत ने सिर्फ 5 टैंक गंवाए। आज यह इलाका भारतीय वीरता का प्रतीक है, जहाँ मेजर हवलदार अब्दुल हमीद जैसे शहीदों की गौरवगाथा गूंजती है।

Follow :  
×

Share