Advertisement
पब्लिश्ड Jun 24, 2024 at 9:25 PM IST
12 साल की बुंदेलखंड की Binnu Rani के Vlog, Kumar Vishwas-Digvijay Singh भी हुए फैन
Madhya Pradesh: हैलो गाइज, बोलकर अपने हर वीडियो की शुरूआत करने वाली बिन्नू रानी को भी पता नहीं होगा कि वह ब्लॉगिंग करते-करते वायरल हो जाएंगी. अब उनके ब्लॉग्स का आलम ये है कि दिग्विजय सिंह ने उन्हें मिलने बुलाया और कुमार विश्वास भी उनके ब्लॉग्स की चर्चा कर रहे हैं.