Advertisement
पब्लिश्ड Jan 24, 2025 at 2:11 PM IST
Saif Ali Khan को लगी थी 5 जगह चोट,रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे!| R Bharat
मुंबई जैसे शहर में एक पॉश और गेटेड कम्युनिटी वाली सोसाइटी में हमलावर की एंट्री होती है. वो 12 मंजिल की इस बड़ी बिल्डिंग में नीचे के सभी फ्लैट्स छोड़कर सीधे 11वें मंजिल पर जाता है और फिर वो कहीं से 11वी मंजिल के फ्लैट में घुस जाता है और वहां मालिक छोड़ एक बच्चे के बेडरूम में चोरी करने के इरादे से एंट्री करता है, वहां उसे देख बेडरूम में मौजूद मेड चिल्लाने लगती है और घर का मालिक वहां आता है और दोनों की हाथापाई होती है. ये पूरी कहानी किसी सस्पेंस थ्रिलर से कम नहीं है, लेकिन ये असल में हुआ है और वो भी बॉलीवुड के ‘नवाब’ सैफ अली खान के साथ. सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में कई सवालों के जवाब दिए गए हैं, लेकिन अब भी 5 सवालों को लेकर मिस्ट्री बनी हुई है.