Advertisement
पब्लिश्ड Feb 12, 2025 at 3:43 PM IST

मुंबई टू असम,ताबड़तोड़ एक्शन, 'गंदगी' का अब फाइनल हिसाब ?

India’s Got Latent अपने अश्‍लील और फूहड़ कंटेंट को लेकर हमेशा से ही व‍िवादों में रहा है. कॉमेड‍ियन समय रैना के इस शो में खुलकर गालि‍यां और अभद्र-अश्‍लील भाषा का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है. अब इस शो में नजर आए पोडकास्‍टर और वीड‍ियो क्र‍िएटर रणवीर अलाहाबादिया के कमेंट ने नया व‍िवाद खड़ा कर द‍िया है. वायरल हो रहे इस कमेंट पर महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फणनवीस से लेकर कई सेलीब्र‍िटीज तक अपनी नाराजगी जता चुके हैं. वहीं रणवीर के अलावा इस शो के पैनल पर एक लड़की भी थी, ज‍िसके अभद्र कमेंट्स पर अब लोगों का गुस्‍सा जमकर फूट रहा है. ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के इस एप‍िसोड में सोशल मीड‍िया इनफ्लूएंजर और एक्‍ट्रेस अपूर्वा मुखीजा के अश्‍लील कमेंट पर भी हड़कंप मच रहा है.  

Follow :  
×

Share