Advertisement
पब्लिश्ड Feb 25, 2025 at 1:17 PM IST
Maha Kumbh में Katrina Kaif ने स्वामी जी के साथ भंडारे में बांटी खिचड़ी
महाकुंभ 2025 में लगातार करोड़ों लोग दूर-दूर से स्नान करने आ रहे है। इस बीच बॉलिवुड सिलेब्रिटीज का प्रयागराज पहुंचना लगा हुआ है। मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) अपनी सास वीना कौशल के साथ महाकुंभ पहुंची थीं जहां उन्होंने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। कुछ वक्त पहले उनके पति एक्टर विकी कौशल संगम में स्नान करने महाकुंभ में नजर आए थे। वहीं अब कटरीना भक्ति में लीन है। वह परमार्थ निकेतन में स्वामी जी चिदानंद सरस्वती जी से मिलीं। साथ ही कटरीना ने भंडारे में स्वामी जी के साथ खिचड़ी भी बांटी। उन्होंने स्वामी जी से महाकुंभ के महत्व के बारे में चर्चा की।