Advertisement
Jammu Kashmir में घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 3 संदिग्धों को पकड़ा; भारी मात्रा में मिले हथियार
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ में सुरक्षाबलों ने बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। एलओसी (LoC) के पास गुलपुर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है तीनों संदिग्ध सीमापार से घुसपैठ कर रहे थे। इनके पास से ड्रग्स और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, नियंत्रण रेखा के पास पुंछ के गुलपुर सेक्टर में संदिग्ध हलचल देखे जाने के बाद भारतीय सेना ने गोलीबारी की थी। इसके बाद तीनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। गोलीबारी में घायल एक संदिग्ध को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इसमें एक AK-56, 2 पिस्टल, 6 ग्रेनेड बरामद किए गए। एक संदिग्ध आईईडी जैसा पदार्थ प्रेशर कुकर में ढका हुआ था। इसके अलावा हेरोइन भी जब्त की गई है।