Advertisement
Sabarmati Jail से पहली तस्वीर, UP Police की वैन में चढ़ते समय डरा-सहमा दिखा Atiq
पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद को लेकर गुजरात की Sabarmati Jail से उत्तर प्रदेश पुलिस रवाना हो गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और जवानों की मौजूदगी के बीच Uttar Pradesh Police अतीक को साबरमती जेल से लेकर निकली है। Atiq Ahmed के बाहर साबरमती जेल से निकली की तस्वीर भी सामने आ गई है। अतीक को काले कुर्ते और सिर पर सफेद साफा पहने देखा गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस की 45 सदस्यीय टीम रविवार को साबरमती जेल पहुंची। अतीक को साबरमती जेल से बाहर निकालने से पहले माफिया का मेडिकल टेस्ट करवाया गया। फिर अन्य कागजी कार्यवाही के बाद यूपी पुलिस की टीम अतीक को साबरमती जेल से लेकर रवाना हुई। बताया जा रहा है कि 6 गाड़ियों के काफिले के साथ में अतीक को अहमदाबाद से प्रयागराज तक सड़क के रास्ते लाया जा रहा है। अतीक के काफिले में 6 गाड़ियां, जिसमें 2 वज्र वाहन, 3 फोर व्हीलर और एक एंबुलेंस मौजूद है।
जेल से रवाना होने से पहले रोया अतीक- सूत्र
सूत्रों का कहना है कि यूपी पुलिस के साबरमती जेल पहुंचते ही डॉन अतीक अहमद जोर जोर से चिल्लाकर रोने लगा था। इसके अलावा जब अतीक का मेडिकल टेस्ट हुआ तो डॉक्टर्स से वो ये कहने लगा कि उसे यूपी ना भेजा जाए। सूत्रों ने बताया कि डर से सहमा हुआ अतीक जेलकर्मियों से ये गुहार लगा रहा था कि उसे जेल परिसर से बाहर ना जाने दिया जाए, क्योंकि बाहर उसकी जान को खतरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav से Atiq Ahmed की गाड़ी पलटने का सवाल, सपा चीफ बोले- Google में दर्ज हो रही चीजें
अपहरण के मामले में अतीक की होनी है पेशी
प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा की मानें तो एक पुराने अपहरण के मुकदमे में अतीक को उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है। 28 मार्च को अतीक की कोर्ट में पेशी होनी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अभियुक्तों को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया जाना है। इस मामले से संबंधित अभियुक्त माफिया अतीक अहमद को न्यायालय में तय तारीख पर पेश करने के लिए पुलिस की एक टीम को साबरमती जेल भेजा गया।
यह भी पढ़ें: देख लीजिए अरेस्ट वारंट की वो कॉपी, जिसे लेकर Atiq Ahmed को लेने गुजरात पहुंची UP Police